8000 रुपये से कम कीमत में 2 जीबी रैम से लैस इन स्मार्टफोन्स में टक्कर
8000 रुपये से कम कीमत में 2 जीबी रैम से लैस इन स्मार्टफोन्स में टक्कर8000 रुपये से कम कीमत में 2 जीबी रैम से लैस इन स्मार्टफोन्स में टक्करहम इस पोस्ट में आपको 8,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट लॉन्च किए जाते हैं। इनमें हाई-रेंड से लेकर लो बजट स्मार्टफोन शामिल होते हैं। हाल ही में चीन की कंपनी कूलपैड ने अपना नया बजट स्मार्टफोन नोट 5 लाइट सी भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,777 रुपये है। इसे ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से 20 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। वैसे तो यह फोन सस्ती कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन अगर आप दूसरे ऑप्शन की तलाश में हैं तो हम इस पोस्ट में आपको 8,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें सैमसंग ऑन 5 प्रो, मोटोरोला मोटो सी प्लस, इनफोकस टर्बो 5 और कार्बन ऑरा नोट प्ले शामिल हैं।
सैमसंग ऑन 5 प्रो:
कार्बन ऑरा नोट प्ले:
इसकी कीमत 7,999 रुपये हैं। इसमें 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कूलपैड नोट 5 लाइट सी:
इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। साथ ही 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.4, एलईडी फ्लैश से लैस है।
मोटोरोला मोटो सी प्लस:
इसकी कीमत 6,999 रुपये हैं। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
इनफोकस टर्बो 5:
रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।